Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार से पौड़ी बारात लेकर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, भयानक मंजर देखकर कांप जाएगी रूह, मुख्यमंत्री ने किए अपने सभी कार्यक्रम रद्द

ब्यूरो
कोटद्वार। हरिद्वार के लालढांग पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल बारात लेकर जा रही बस जिसमें लगभग 40 – 50 लोग सवार थे, बस जब सिमरी के पास पहुंचे तो अनियंत्रित हो गई और 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 32 लोगों के मरने की खबर मिल रही है और रात से ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रातभर से ही बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना इतनी भयावह है को वीडियो देखते ही आपकी रूह कांप जायेगी।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में मंगलवार की देर रात बस हादसा हुआ था, जिसमें सिमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीखाल गांव जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे थे।
उधर पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच गए और अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री धामी ने आज 5 अक्टूबर के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!