
विकास झा
हरिद्वार। हरिद्वार दौरे के दौरान दिल्ली के सीएम एवं उत्तराखंड संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने की घोषणा की है। इसके लिए उत्तराखंड की जनता को प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी।
हरिद्वार के स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार चुने जाने पर बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा। जिसमें हिंदुओं को अयोध्या, मुस्लिमों को अजमेर शरीफ एवं सिखों को कराएंगे करतार साहिब की यात्रा करायेंगे। शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाने के लिए स्कूलों का निर्माण कराएंगे। 24 घंटे बिजली, पानी के साथ रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प दिया है कि वे आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड का भविष्य निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से शासन किया है और एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा वह पूछना चाहते हैं अगर कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ सबूत थे तो उन्होंने अपनी सरकार में कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया और आम आदमी पार्टी ने जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर जोर देकर दिल्ली का विकास कर दिया कि अब वहां अन्य पार्टियों के लिए कोई स्थान ही बाकी नहीं रहा। उन्होंने कहा जनता ने मौका दिया तो आने वाले समय में उत्तराखंड से भी भाजपा और कांग्रेस का सफाया निश्चित है। उन्होंने कहा वादा पूरा नहीं होने पर जनता उनका गला पकड़ सकती है। प्रेस वार्ता के दौरान सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार चुने जाने पर देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा की।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।