मनोज सैनी
पिरान कलियर। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्रान्तर्गत दरगाह एवं पिरान कलियर क्षेत्र में विशेष गश्त/चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान कई बेहरुपी बाबा, जो बाबा के भेष में तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना आदि का प्रदर्शन कर राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर भीड़ एकत्र कर रहे थे, पाए गए। इससे जायरिनों व स्थानीय नागरिकों में असंतोष व उग्रता की सम्भावना को देखते हुए पिरान कलियर पुलिस टीम ने मौके से 20 बेहरुपी बाबाओं मुशी सरफराज पुत्र रहमान, निवासी गुदरा, थाना ए डिवीजन, जिला पचमाल (गुजरात), उम्र 40 वर्ष, अमीर अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, नई आबाद जंयतीपुर, थाना मझौला (मुरादाबाद), उम्र 60 वर्ष, मोहम्मद ईशा पुत्र मोहम्मद गादीस, सरवाद, जिला अजमेर (राजस्थान), उम्र 60 वर्ष, नजीर अहमद पुत्र रियासत अली, कासीराम आवास, शिवपुर, बनारस (उ.प्र.), उम्र 55 वर्ष, मोहन कुमार पुत्र भोला सैनी, मादीपुर, पश्चिम बिहार, दिल्ली, उम्र 47 वर्ष, समीम अंसारी पुत्र लुकमान, छुरिया मोहल्ला, तुगलाबाद, दक्षिणी दिल्ली, उम्र 67 वर्ष, जमील पुत्र मोहम्मद करीमा, किसान मजदूर कालोनी, सेक्टर 18, फरीदाबाद (हरियाणा), उम्र 45 वर्ष, मोहम्मद अली पुत्र जमीलूद्दीन, ग्रांट बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 50 वर्ष, सैय्यद इमराम मिया पुत्र सैय्यद मौला मियां, पिरान कलियर, हरिद्वार, उम्र 55 वर्ष, नजीर अहमद पुत्र कबीर अहमद, अफगान कोल भूसपुरा, जिला अलीगढ़, उम्र 60 वर्ष, सीताराम पुत्र रामविरिच, नया गढ़, जिला पलीमू (झारखण्ड), उम्र 62 वर्ष, मोहम्मद शौकिन पुत्र नत्थू साह, मौ. हालकला, कैराना, शामली, उम्र 50 वर्ष, मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद अब्दुल रज्जाक, लाल बाजार, स्याल्दा (प. बंगाल), उम्र 56 वर्ष, राज पुत्र जयभगवान, अग्रवाल मंडी टटीरी, बागपत (उ.प्र.), उम्र 50 वर्ष, इकबाल पुत्र मीनार अली, कापसन, जिला अजमेर (राजस्थान), उम्र 30 वर्ष, अखिलेश पुत्र वीरपाल, शमशेर गंज, जिला मैनपुरी (उ.प्र.), उम्र 30 वर्ष, आलम अंसारी पुत्र कुर्बान, भवानीपुर, थाना जोगा पट्टी, जिला बेतिया (बिहार), उम्र 60 वर्ष, मोहम्मद जलानी पुत्र मोहम्मद इदरिश, बड़ी गढ़िया, जिला दरभंगा (बिहार), उम्र 60 वर्ष, अब्दूल उद्दस पुत्र जुनैद अली, मिल्की, जिला मालदा (प. बंगाल), उम्र 65 वर्ष महाकाल बाबा पुत्र भुटाए, सिमघाट, जिला बनारस (उ.प्र.), उम्र 60 वर्ष को धारा 172(2) BNSS में गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
गिरफ्तार सभी व्यक्ति विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली व पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित हैं। सभी के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।
बीएचईएल राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना के अंतर्गत, हरिद्वार इकाई “प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित।