Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

22 व 26 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें।

लखपत सिंह राणा

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत स्थित समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, गोदामों सहित सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।
जिला आबकारी अधिकारी, रुद्रप्रयाग लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आगामी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर तथा 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आबकारी अधिनियम में निहित प्राविधानों के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत स्थित समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दकानों सहित गोदाम, एफएल-2/2बी एवं सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री व परिवहन हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित आबकारी निरीक्षकों को उनसे संबंधित क्षेत्रों में विदेशी मदिरा की फुटकर व थोक दुकानों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्णतया बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Share
error: Content is protected !!