मनोज सैनी
हरिद्वार। मायापुर स्थित यूनियन भवन के कार्यालय में महानगर कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस सुभाष घाट स्थित कांग्रेस ध्वज के नीचे मनाया जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसम्बर को सुभाष घाट पर मनाया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और जिन लोगों ने कांग्रेस कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा किया है उनकी गिरफ्तारी 28दिसम्बर तक हो।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष अमित नौटियाल और विकास चंद्रा ने कहा कि 28 दिसम्बर को स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय हमारी आस्था का प्रश्न है जिसकी लड़ाई कांग्रेस जन हर मोर्चे पर लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और सोम त्यागी ने कहा कि 28 दिसम्बर को स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेस जन बड़ी संख्या में शामिल होंगे और सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आस्था का प्रतीक है जिसकी लड़ाई हम हर तरह से लड़ने को तैयार हैं।
बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी,पार्षद रियाज अंसारी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अश्वनी कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा, नितिन तेश्वर, अरुण राघव, ऋषभ वशिष्ठ, विकास सिंह, समर्थ अग्रवाल, रवि ठाकुर, विजय प्रजापति, धनीराम शर्मा, राजेश कुमार, रितेश पांडे, अजय गिरी,शुभम जोशी, मनोज जाटव, सचिन कुमार, रोहन प्रसाद, प्रहलाद चौहान, सोनू लाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
अब लोकसभा में भी गूंजेगा हरिद्वार कॉरिडोर मुद्दा। कांग्रेस ने सोनीपत सांसद को दिया ज्ञापन, कहा हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप से नहीं होने देंगे खिलवाड़।
केदारनाथ में खिला कमल, निर्दलीय त्रिभुवन ने लिखी भाजपा की “आशा” की जीत।
कांग्रेस की वार्ड बैठकों का दौर जारी। नालियों, सड़क और पार्कों की साफ सफाई, चोरी और नशे के बढ़ते कारोबार पर जताई चिंता।