Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल। सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाई मदद की गुहार।

मनोज सैनी
लक्सर। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी ने बाढ़ पीडित ग्राम गंगदासपुर पहुंचकर ग्रामीणों का हाल चाल जाना तथा सरकार से मुआवजा, राहत सामग्री तथा तत्काल ग्रामीणों की आवाजाही के लिये 2 बोट (नाव) की व्यवस्था की मांग की। बता दें कि भारी बारिश से ग्राम गंगदासपुर के अनेक घरो मे अतिवृद्धि का जल भरा पड़ा है। 2 किमी0 एप्रोच रोड जलमग्न है, जो ग्रामीणो से कटा हुआ है। हजारों बीघा फसले जल में डूबी हुई हैं। बीमारी या आवश्यक कार्यों के लिये जाने के लिये बोट की तत्काल व्यवस्त कर की मांग प्रभाव से की है। इसके अलावा संजय सैनी ने गंगा तटबन्ध ग्राम सौंपती बहादु‌राबाद, महाराजपुर खुर्द आदि ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना। उनके साथ मगनपाल, सुनीत कुमार, राजबीर चौहान सारण चौहान, सागर सिंह, कमल कान्त, सुरक्षा सिंह, प्रकाश चन्द्र, अनुज चौहान, राजेश कुमार आदि थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!