
सुरेंद्र शर्मा/हर्ष सैनी
हरिद्वार। जिला बार संघ, हरिद्वार की कल देर रात तक चली मतगणना में नमित शर्मा अध्यक्ष पद पर, सतीश चौहान सचिव तनवीर भारती उपाध्यक्ष, शोपिन चौधरी सह सचिव, कविता वैभव कोषाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा आय व्यय निरिक्षक, अभिमन्यु दत्त पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।
आज हुई सदस्य कार्यकारिणी के 7 पदों पर काजल सैनी 483, कार्तिक चुटेला 357, अभिषेक चौरसिया 355, नितेश चौहान 291, भारत भूषण तनेजा 286, राव शाहबाज 255, फिरोज अंसारी 250 मत लेकर विजय हुए।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।