
75 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर स्याही डालने, जूतों की माला पहनाने और थूक चटाने का मामला सामने आया है जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार किया।
घटना सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में की है जहां एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इस बुजुर्ग शख्स ने उसकी बेटी को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद बुजुर्ग के साथ ये घटना घटी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी अजयनाथ कन्नौजिया ने बताया कि जिन लोगों को इस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान जफर, अमन पांडे, अखिलेश साहनी और घनश्याम तिवारी के रूप में की गई है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: हरिद्वार पुलिस ने भी 45 बेहरुपी साधुओं को किया गिरफ्तार।
स्कॉर्पियो तोड़फोड़ व उपद्रव वाले वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने किया 5 कांवड़ियों को गिरफ्तार।मामले में हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
भीम आर्मी नेता तेज प्रताप सैनी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला, हमले में बाल बाल बचे तेज प्रताप।