
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पर अपर अभियंता गणेश दत्त जोशी से मुलाकात कर टूटी सड़कों से जनता को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द हरिद्वार शहर की सड़को की मरम्मत की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कुम्भ मेले के नाम पर पूरा शहर अनियोजित तरीके से उजाड़ कर रख दिया है। एक साल से ऊपर होने पर भी अभी तक सड़कें नही बन रही हैं। गली मोहल्ले हो या मेन रोड लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। राहगीर चोटिल हो रहे है कोई सुध लेने वाला नहीं है। जिस प्रकार से अभी कुंभ के कार्य शेष है सड़कों की मरम्मत होती नजर आने की कोई सही समयावधि नजर नही आ रही। अगर अभी सड़कों को बनाना शुरू नही किया गया तो सिर्फ लीपा पोती से ही काम होना स्वाभाविक है क्योंकि कुंभ शुरू होने में समय कम है और शेष कार्य ज्यादा है। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे शहर का बेहाल है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। इतना लंबा समय सड़कों को खुदा हो गया है और विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया है। जनता को हो रही परेशानी से किसी को कोई मतलब नही है। अगर जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू नही किया गया तो दफ्तर के बाहर धरना लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, दीपक पांडेय, दीपक राणा, पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, कमल पाहवा,सुभाष सकलानी, विनोद कुमार उपास्थित रहे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।