![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201214_152521-1024x374.jpg)
केंद्र सरकार के द्वारा पारित तीनों कृषि अधिनियम किसान विरोधी : आप
अरुण सैनी
रुड़की। किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज चंद्रशेखर चौक सिविल लाइन रुड़की पर इकट्ठे होकर सामूहिक उपवास किया गया और केंद्र सरकार से मांग की गई की किसानों की मांग को स्वीकार कर केंद्र सरकार तीनों किसान विरोधी कृषि बिलों को निरस्त करें। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल जी के आह्वान पर पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। वर्तमान तीनों कृषि बिल केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों एवं बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए हैं इसीलिए सरकार किसानों की मांग एवं आवाज को अनदेखा कर रही है और किसानों से किए वादे पर किसान हितैषी होने का नाटक कर किसानों को गुमराह कर रही है। पूरे देश का किसान वर्तमान तीनों कृषि बिलो का विरोध कर रहा है और केंद्र सरकार मनमाना एवं किसान विरोधी रवैया अख्तियार कर किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है।
आम आदमी पार्टी के द्वारा उत्तराखंड विधानसभा का घेराव कर सरकार से मांग की गई थी की किसान विरोधी कृषि बिलों को निरस्त किया जाए। उपवास स्थल पर कार्यक्रम को सेक्टर प्रभारी शाह वकार चिश्ती, सेक्टर प्रभारी दुष्यंत महारथी, नाथीराम सैनी तनवीर आलम वेदपाल सैनी राव फरमान इंतजार विशाल परवेज मुरसलीन अमजद उस्मानी विकास मेंदोला यूनुस रिजवान साहिबान मोहम्मद शाहरुख नंदलाल गोस्वामी जी प्रेम सिंह अब्दुल मलिक ने भी संबोधित किया और कार्यक्रम में मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।