सुनील मिश्रा
हरिद्वार। क्षेत्र की एक कॉलोनी में रविवार को हुए 11 वर्षीय नाबालिग मासूम से दुष्कर्म व निर्मम हत्या के बाद धर्मनगरी के लोगों में घटना को लेकर गुस्सा एवं आक्रोश पैदा हो गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ सीधे नारेबाजी करते आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग की है। घटना को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज में भी आक्रोश देखा गया। घटना से उद्वेलित तीर्थ पुरोहितों समाज के लोगों ने आज शाम एक कैंडल मार्च निकाला तथा रघुनाथ मंदिर पांडे वाला पर सामूहिक एकत्र होकर मासूम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर हुई शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रज्ञा वशिष्ट ने कहा कि इस घटना से शहर के माता-पिता की अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मासूम बेटी की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है वह बेहद ही दर्दनाक घटना है। उन्होंने कहा कि इस घटना से धर्म नगरी शर्मशार हुई है।
पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सीधे फांसी देनी चाहिए। इस मौके पर अनिल कौशिक ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा की इस जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु कड़ी सुरक्षा नीति बनानी चाहिए। इस मौके पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने वालों में साक्षी निगारे, श्रुति कौशिक, खुशी, कीर्ति, सक्षम, पराशर, ध्रुव, तुषार शर्मा, प्रशस्त शर्मा, भारत मिश्रा, रितिक, गौरव, सचिन, रामचंद्र, के उमाशंकर, वशिष्ठ सौरव सिखौला, सचिन कौशिक, प्रदीप निगाहें, गोविंद ,नितिन आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।