
मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार श्री संजय गुंज्याल द्वारा रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह का निरीक्षण किया गया। भिक्षुक गृह के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि भिक्षुक गृह में 100 पुरुष एवम 100 महिला भिक्षुओं के रहने खाने की व्यवस्था है।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी कुम्भ मेला 2021 के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र को भिक्षुक मुक्त बनाये जाने की कार्यवाही के मद्देनजर भिक्षुक गृह का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का आंकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021 एवम निरीक्षक श्री संजय उप्रेती कुम्भ मेला 2021 मौजूद रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।