
अरुण सैनी
हरिद्वार। एक तरफ कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान आंदोलनरत है वहीं हाड़ कंपाती ठंड में चोरों ने गांवों में लगे सामानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बढ़ती हुई ठंड में चोरों के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्होंने नारसन कला गांव के गढ़ी मोहल्ले से हाड़ कंपाती ठंड की परवाह न करते हुए चलती हुई लाईन से देर रात ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया हैं। जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में ट्रांसफार्मर उतारने की यह दूसरी घटना है।
मंगलौर बिजली विभाग के अवर अभियन्ता ईश्वर चन्द सैनी ने बताया कि नारसन गांव के गढ़ी मोहल्ले की बिजली के लिये विभाग का ढाई सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था जिसे रात चोरों ने चलती लाइन से चुरा लिया है जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख होगी। इससे पूर्व विगत दिनों गांव मंडावली में आजादवीर के खेत से ट्यूबवेल के लिये लगाया गए ट्रांसफॉर्मर पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये होगी।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।