
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक आज बुधवार को प्रदेश कार्यालय पर आहुत की गई। बैठक मे कुम्भ पर्व स्नान के दिन सरकार द्वारा हरिद्वार मे रेलगाड़ियों पर रोक लगाए जाने, यात्रियों की संख्या तय किए जाने व यात्री को हरिद्वार में ठहरने ना दिए जाने का कड़ा विरोध किया गया। इस दौरान बैठक में मौजूद व्यापारियों ने अखाड़ा परिषद व संत समाज से अपील करते हुए सरकार के इस निंदनीय कार्य का कड़ा विरोध किए जाने का सभी से आह्वान किया। इसके साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर व्यापारियों की मांगों पर कोई सुध नहीं ली गई तो व्यापार मण्डल इसके विरोध मे आन्दोलन का रास्ता अपनाएगा और उसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की अब तो हद ही हो गई है। सरकार व्यापारी के दमन पर उतर गई है। कोरोना के टूटे हुए व्यापारियों की सहायता करने की बजाय अब सरकार कुम्भ ना कराकर व्यापारियो के हाथ मे कटोरा देना का काम कर रही है। चौधरी ने कहा हरिद्वार के व्यापारियों का भी आवाहन किया की कोई किसी भी पार्टी का हो पर इस समय पेट पर लात मारी जा रही है। ऐसे मे सब को एक साथ आ कर संघर्ष करना चाहिए और सरकार से भी माँग करी की देश मे हर काम हो रहा है चुनाव हो रहे है, रेलियां हो रही है। ख़ुद हरिद्वार मे बड़े बड़े आयोजन हो रहे है तो कुम्भ को भी भव्य और दिव्य करना चाहिए। साथ ही अखाड़ा परिषद व संत समाज से कहा की व मौन होकर सरकार को सहमति ना दे खुल कर विरोध करना चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक सुरेश भाटिया व अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय ने कहा की ये तो तानाशाही हो गई है। अब सरकार बिना बात किए बस हठधर्मिता कर रही है ऐसे मे व्यापारी के पास आन्दोलन के अलावा कोई रास्ता नही है। व्यापारी भीख मागने से अच्छा विरोध का रास्ता अपनाएगा। साथ ही उन्होंने श्री गंगा सभा से भी इस पर अपना राय रखने की अपील करी। बैठक में व्यापारी नेता सुरेश मखीजा, अरविन्द चौधरी, संजीव कुमार आदित्य साराभाई, विजय धीमान, दीपक काला, पुष्पेंद्र गुप्ता, जगदीप भारद्वाज व विपिन राणा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।