Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवा कांग्रेसी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से जनता की परेशानियां कम नहीं होने वाली, प्रदेश में बेरोजगारी व पलायन अपने चरम पर

हर्ष सैनी
हरिद्वार। युवा कांग्रेस नेता व परशुराम भक्त संगम शर्मा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर भाजपा सरकार की विफलता जनता के सामने जगजाहिर हो गई है। उत्तराखंड में भाजपा की त्रिवेन्द्र सरकार की विफलताओं और नाकामियों के चलते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया है लेकिम मुख्यमंत्री उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदलने से प्रदेश की जनता का कोई भला होने वाला नहीं है।

कांग्रेस के युवा नेता संगम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बदले जाने से भाजपा में चल रही अंतर्कलह भी जनता के सामने आ गयी है। शर्मा ने कहा कि बस जुमलों व त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषणों में ही जीरो टॉलरेन्स होता था जबकि वास्तविकता यह है कि उत्तराखंड में सरकार के सहयोग से फल फूल रहे भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश विकास की दौड़ में पूरी तरह से पिछड़ गया है। संगम शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में बेरोजगारी व पलायन अपने चरम पर है, वहीं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य तेल की चीजें आसमान छूने से आम जनता परेशान है और भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों से कोई मतलब व्यवस्था नहीं रह गया है। इसके साथ साथ संगम शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से कुंभ के आयोजन में अव्यवस्थाएं सामने आ रही है उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार कुंभ को लेकर कतई गंभीर नहीं है और हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते पूरे देश की जनता परेशान है।

Share
error: Content is protected !!