
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में लगाई गई रोक व उसके बाद राहत देने के बाद प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के अनुसार चारधाम यात्रा 18 सितंबर 2021 से शुरु होगी। चारधाम यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं चारधाम यात्रा की मानिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया जायेगा। साथ ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य होगी। एसओपी में प्रत्येक धाम के लिए यात्रियों की क्षमता भी जारी की गई है। जिसमें बदरीनाथ धाम में 1000, केदारनाथ धाम 800, गंगोत्री धाम 600, यमुनोत्री धाम में 400 यात्री ही दर्शन कर सकेंगे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश