क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दस दिन पूर्व अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने शादी कर कनखल क्षेत्र में रह रहे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने घेर कर पकड लिया। आरोप हैं कि परिजन युवती को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। नवयुगल के विरोध पर सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि युवती के परिजन साथ ले जाने पर अडे रहे, जिस पर युवक ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल कार्यवाहक एसओ खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि तेलीवाला कलियर के अलग-अलग समुदाय के बालिग प्रेम युगल ने 10-12 दिन पूर्व घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया।
नव युगल कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेडी में रहने लगे। युवती के परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए तलाश मेें जुटे थे। नव युगल ने परिजनों से अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसी दौरान सोमवार को नव युगल किसी काम के सिलसिले में कहीं जा रहे थे, जब दोनों जमालपुर फाटक पर पहुंचे। तभी युवती की तलाश कर रहे परिजनों ने दोनों को दबोच लिया। जिसको लेकर नवयुगल और परिजनों के बीच काफी गहमा गहमी के साथ-साथ जमकर हंगामा हुआ। जिसको देखकर लोगों की भीड मौके पर जमा हो गयी। बताया जा रहा हैं कि परिजन युवती को अपने साथ जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे, जिस पर युगल प्रेमी ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद नवयुगल और युवती के परिजनों को जगजीतपुर चौकी ले जाया गया। चूंकि नवयुगल बालिग थे और उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया था। इस मामले से अवगत कराते हुए पुलिस ने युवती के परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर परिजन युवती को जबरन अपने साथ ले जाने पर अडे रहे। जिसपर युवक ने युवती के परिजनों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमाा दर्ज कराया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।