ब्यूरो
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। जहाँ एक महिला ने अपने पति का सिर दरांती से अलग कर जान से मार दिया है और मृतक पति के सिर को लेकर थाने पहुंच गई। इतना ही नहीं महिला के चेहरे पर पुलिस को जुर्म करने की वजह बताते समय जरा भी पछतावा दिखाई नहीं दिया। महिला को अपने पति की बेरहमी से हत्या करने का कोई मलाल भी नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के मोहन्याल गांव पालिका एक में नारायण थापा (उम्र 47 वर्ष) का पत्नी चुम्मा थापा (उम्र 32 वर्ष) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चुम्मा थापा ने दराती से अपने पति नारायण थापा पर दरांती से हमला कर दिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद चुम्मा दरांती और अपने पति के कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंच गई। थाने में महिला के हाथों में कटा सिर देखकर सभी भौचक्के रह गए। इसके बाद पुलिस ने महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।