
ब्यूरो
हरिद्वार। बिजली कनेक्शन के नाम पर कनखल क्षेत्र के भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई से 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस टीम ने ऊर्जा विभाग के एसडीओ संदीप शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र स्थित बिजली घर का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद लोकेश पाल के भाई महेश पाल को बिजली का कनेक्शन लेना था इसके लिए वह लंबे समय से ऊर्जा निगम के दफ्तर के चक्कर काटते काटते परेशान हो गया था लेकिन महेश पाल का काम नहीं हो रहा था। आरोप है कि एसडीओ संदीप शर्मा ने इस काम के लिए उससे रिश्वत की मांग की। संदीप शर्मा ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। जिसके बाद विजिलेंस ने एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार शनिवार दोपहर महेश पाल पैसे लेकर पहुंचा और जैसे ही एसडीओ ने रकम हाथ में पकड़ी, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोच लिया। इससे ऊर्जा निगम कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई विजिलेंस की टीम इस एसडीओ से पूछताछ करने के साथ साथ एसडीओ संदीप शर्मा के सभी दस्तावेज भी सीज कर दिये हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।