
मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर थाना क्षेत्र के कुल 155 किरायेदारों/बाहर से आने वाले फड़/ठेली लगाने वाले व मजदूरों के सत्यापन तथा पूर्व में मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न करने पर मौके पर 02 मकान मालिकों का नगद रुपये 10000 व 04 का मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गये।
बतातें चलें कि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत ज्वालापुर क्षेत्र में भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र पांवधोई ईदगाह रोड बाबर कॉलोनी में सत्यापन की कार्रवाई की गई।
सत्यापन के दौरान मौके पर 155 लोगों के सत्यापन किए गए तथा 02 मकान मालिकों का काफी समय से सत्यापन ना करने पर मौके पर रुपये 10000 नगद तथा 04 का 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत माननीय न्यायालय का चालान किया गया तथा लोगों को सत्यापन कराने हेतु जागरूक व निर्देशित किया गया। भविष्य में सत्यपान अभियान जारी रहेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।