क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। विश्वप्रसिद्ध तीर्थनगरी हरिद्वार में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखते ही पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। जिसने भी सुनी वो सन्न रह गया। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में अज्ञात दरिंदों द्वारा एक युवक का गुप्तांग नौचकर उसकी हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार तड़के किसी ने पुलिस को सूचना दी कि डेंसो चौक के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के शरीर का मुआयना किया तो कहीं कोई निशान नहीं नजर आया सिर्फ उसका गुप्तांग बुरी तरह जख्मी मिला। फिलहाल 22 वर्षीय इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। मृतक के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला हैए जिससे उसके नाम व पते का पता लगाया जा सके। सिडकुल पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का पूरा सच सामने आ पाएगा। फिलहाल युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।