नई दिल्ली।
मोदी सरकार ने घोषणा कि है कि वो तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती करेगी, जिससे तेल के दामों में कमी आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ये ऐलान करते हुए कहा कि “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी”। सीतारमण ने राज्य सरकारों से भी इसी तरह की कटौती लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं सभी राज्य सरकारों, खासकर उन राज्यों से जहां पिछली बार कटौती नहीं की गई थी, को भी इसी तरह की कटौती करने की अपील करती हूं।”
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडरों के लिए सब्सिडी देगी। सब्सिडी के रूप में 200 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर सीमा शुल्क भी कम कर रही है। इससे उत्पादों की लागत में कमी आएगी और कीमतें भी कम होंगे। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा- “इसी तरह हम लोहे और स्टील के लिए कच्चे माल पर सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं। कुछ स्टील के कच्चे माल पर आयात शुल्क को कम किया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।”
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।