
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में आज कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर के इन फिलिंग स्टेशन, भारत पेट्रोल पम्प खडखडी हरिद्वार के सामने झाडियों के पास एक सेन्ट्रो कार न0 UA-08-6524 जिसमें 9 पेटी देशी शराब पिकनिक (कुल 432 पव्वे) के साथ एक अभियुक्त संजीव गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द नि0 मौ0 पिपलोतला थाना व कस्बा कैराना जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी पीन्टू चौहान पुत्र मनोज चौहान का मकान गली नं0 2 पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर 309/22 धारा 60/72 आब0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।