Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवक पर धर्म बदलकर तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
देहरादून। मुस्लिम युवक द्वारा नाम बदलकर तलाकशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक , युवक के पिता, चाचा समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ क्षेत्र की रहने वाली है जबकि सभी आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2018 में उसकी शादी नैनीताल में हुई थी मगर 9 महीने बाद ही पति से उसकी न बन पाने के कारण उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने मायके से हल्द्वानी रहने आ गई और यहां नौकरी करने लगी। हल्द्वानी में जहां उसका किराये का कमरा था उसके बगल में फर्नीचर की एक दुकार में करन नाम का एक युवक नौकरी करता था उससे पीड़िता का संपर्क हुआ और धीरे-धीरे मामला बातचीत से होता हुआ प्यार तक जा पहुंचा। करन ने उसे शादी का आश्वासन देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। बाद में पीड़िता को पता चला कि करन असल में करन नहीं है उसका नाम आसिफ अहमद है। जब उसने आसिफ से उसके साथ धोखा करने की बात कही तो उसने तर्क दिया तो तमाम सेलीब्रिटी धर्म व जाति के बंधन से निकलकर शादियां कर रहे हैं इसलिए उसे कोई परहेज नहीं करना चाहिए। उसके तर्क सुनकर पीड़िता उसकी बातों में आ गई, लेकिन छह-सात महीने बीतने के बाद भी उससे विवाह नहीं किया और उसे डराने धमकाने लगा। 14 जून 2022 को आसिफ अपना कारोबार छोड़कर देहरादून भाग गया। जब पीड़िता को पता चला तो उसने हल्द्वानी कोतवाली में आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया लेकिन जब आसिफ व उसके परिवार को यह बात पता चली तो आसिफ का पिता अनीस अहमद, भाई सोनू और चाचा जियाउद्दीन कुरैशी हल्द्वानी पहुंच गये और यहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि वे आसिफ से उसका विवाह अवश्य करायेंगे। पीड़िता ने उनके आश्वासन पर यकीन करके पुलिस को दी अपनी शिकायत वापस ले ली।

इसके बाद उपरोक्त सभी लोगों ने पीड़िता को गाड़ी में बैठाया और गाड़ी के अंदर बोल दिया, ’ज्यादा होशियार मन बन तेरे घर में तेरा छोटा भाई है अगर तू उसकी सलामती चाहती है तो जैसा हम कहते हैं वैसा करती जा। काफी कोशिश करने के बाद भी युवती को गाड़ी से नीचे उतरने नहीं दिया गया और गाड़ी देहरादून के लिए रवाना हो गई। इसके बाद आसिफ उसे एक होटल में ले गया जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। यह दिलाराम बाजार स्थित ब्रूम होटल था। इसके बाद उसे अलग-अलग होटलों में ले जाया गया। आसिफ का बड़ा भाई आशू खान होटल में आया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। कुछ दिन बाद उसे यह कहते हुए आसिफ ने हल्द्वानी स्थित घर भेज दिया कि अब वह किराये का कमरा ढूंढ रहा है और तभी वह उसके साथ शादी करेगा। इसके बाद पीड़िता घर आ गई और अपने सामान की पैकिंग करने लगी।
एक दिन उसने आसिफ को फोन किया तो आसिफ ने उससे कहा कि हमारी शादी होनी ही कब थी। मुकदमा खारिज करने के लिए उन्होंने उसके साथ गेम खेला था। आसिफ से यह बात सुनकर पीड़िता तुरंत देहरादून पहुंची और पटेल नगर थाने में गई। पुलिस ने आसिफ के पिता को मौके पर बुलाया लेकिन आसिफ के पिता अनीस अहमद ने उल्टा पीड़ित महिला को ही धमकियां देनी शुरू कर दी।

इसके बाद पीड़िता एसएसपी देहरादून कार्यालय गई और वहां लिखित में अपने साथ पूरी आप बीती एसएसपी को सौंपी। कोतवाली पुलिस ने आसिफ उर्फ करन, उसके पिता अनीस अहमद, चाचा जियाउद्दीन कुरैशी, बड़ा भाई आशू खान और सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Share
error: Content is protected !!