Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच करेगी कमेटी, 1 माह में देगी रिपोर्ट, विस सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेजा, पढिये और विस अध्यक्ष ने क्या कहा

मनोज सैनी

देहरादून। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी लालकिले की प्राचीर से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ उत्तराखंड की भाजपा सरकारों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश का युवा आक्रोशित था। उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में हुई भर्ती घोटालों व धांधली को लेकर युवाओं में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड विधानसभा में मनमाने तरीके से हुई नियुक्तियों को लेकर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी को निष्पक्ष जांच के लिये पत्र लिखा था।

विधानसभा में हुई नियुक्तियों के मामले में सीएम धामी के पत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से प्रेस करके बताया कि नियुक्तियों की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी में विधानसभा में हुई भर्ती मामले में दलीप कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत सदस्य, अमरेंद्र नयाल सदस्य होंगे। यह जांच कमेटी एक माह में अपनी जांच रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई होगी।


श्रीमती ऋतु खंडूरी ने कहा कि राज्य गठन से लेकर वर्ष 2011 तक और वर्ष 2012 से 2022 तक हुई सभी नियुक्तियों की जांच होगी। प्रथम चरण में 2011 तक हुई नियुक्तियों की जांच के लिए कहा गया है। साथ ही इस एक माह विधानसभा के सचिव मुकेश सिंगल अवकाश पर रहेंगे और जांच कमेटी को जांच में सहयोग भी करेंगे। आपको बता दें कि इन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने समय-समय पर अलग-अलग तरीके से प्रमोशन पाएं और विधानसभा में ही तैनात रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कमेटी द्वारा कार्य किए जाने की बात कही।

Share
error: Content is protected !!