ब्यूरो
देहरादून। प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ी खबर आई है जब गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड” को देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस बात की जानकारी सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री के एस चौहान ने दी। श्री चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य की झांकी को राज्य गठन के उपरांत पहली बार देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जो पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा की मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस झांकी में उत्तराखंड राज्य से टीम लीडर के रूप में अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने का अवसर मिला।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।