Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ऑल्टो कार में कर रहे थे अश्लील हरकतें, पुलिस ने धर दबोचा

ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ऑल्टो कार के भीतर अश्लील हरकतें कर रहे दो महिलाओं और तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जबकि उनकी कार सीज कर दी गई है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सलेमपुर चौक के पास कार में कुछ महिलाओं पुरुषों के अश्लील हरकत करने की सूचना मिली थी। जिस पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत मौके पर पहुंचे और अल्टो कार नंबर यूके 17 ए 1542 में बैठी दो महिलाओं सितारा पत्नी नसीम मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष, वर्षा पत्नी राजा ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष व 3 पुरुषों मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष, जब्बार अली पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, असगर अली पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल उम्र 23 वर्ष हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को अश्लील हरकतें करते हुए दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, उप निरीक्षक ज्योति नेगी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, कॉन्स्टेबल अजय कुमार कोतवाली रानीपुर हरिद्वार शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!