
शिवाली पत्रकार
कोटद्वार। एक सच्ची कहानी को लेकर बनी प्रदेश कै पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित फिल्म यु कनु रिश्ता में दूसरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली।
आज दूसरे दिन फिल्म यु कनु रिश्ता के प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेथानी के अनुसार आज एरियन पब्लिक स्कूल हल्दूखाता की छात्र छात्राओं द्वारा प्राईड सिनेमा हॉल में फिल्म देखी गई। एरियन पब्लिक स्कूल फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेथानी की दीदी अनुराधा नैथानी बौड़ाई का है।
श्रीमती बौड़ाई ने फिल्म की तारीफ करते हुए श्री नैथानी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। फिल्म के दर्शकों ने भी फिल्म को सुन्दर और वास्तविक तथ्यों पर आधारित बताते हुए फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर नैथानी को साधूवाद दिया है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।