हरिद्वार/देहरादून। भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 16 एवं 17 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार सहित प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं।
[yotuwp type=”videos” id=”EaPsMT4iu24″ ]
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक श्री विक्रम सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी सूचना दी है।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।