
मनोज सैनी
3 मई से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। कुकी और मैतेई के बीच चल रहे जातीय संघर्ष में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग अपना घर छोड़कर रिलीफ कैम्प में रहने को मजबूर हैं। जातीय हिंसा से अभी तक अरबों रूपए की संपत्ति स्वाह हो गई है। हैरानी की बात यह है की डबल इंजन की हिंदुत्व का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार में हिंदू ही हिंदू को मार काट रहा है और हिंदुत्व के झंडाबरदार चुप्पी साधे बैठे हैं। पिछले 77 दिनों से मणिपुर में जल रही हिंसा की आग को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयंभू विश्वगुरु नरेंद्र दामोदर दास मोदी के मुंह से भी एक शब्द नहीं निकला। कल जब मणिपुर हिंसा की देश की बेटियों की न्यूड व दिल को दहला देने वाली वीडियो वायरल हुई और सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से रिपोर्ट मांगी तो आज मोदी जी ने मात्र कुछ सेकंड मणिपुर हिंसा पर बोलकर इतिश्री कर ली।
देश की बेटियों की न्यूड और दिल को झकझोर देने वाली वीडियो के बाद मणिपुर हिंसा की ऐसी वायरल वीडियो सामने आ रही हैं जिससे इंसान तो इंसान भगवान भी देख ले तो उसकी रूह कांप जाए। एक वायरल वीडियो में तो सड़क किनारे लाशों के ढेर पड़े दिखाई दे रहे हैं तो एक वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उसके सर से खून बह रहा है और लोग उसके आस पास खड़े अपनी भाषा में गालियां दे रहे है। एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को बांधकर उसके सिर पर गोली दाग दी गई। मणिपुर हिंसा की ऐसी न जाने कितनी दर्दनाक और अमानवीय वीडियो बनी हुई होंगी जिससे देश तो देश, मानवता भी शर्मसार हो जाए।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।