Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

संकरे मोड़ पर बस मुड़ी नहीं, बल्कि सीधे खाई में गिर गिरी। गंगोत्री हाईवे पर गुजरात के यात्रियों की बस खाई में गिरी, सात मरे, 28 घायल।

दीपा

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम से वापस आ रही गुजरात के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 28 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके लिए रवाना हुई और राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभालते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला। देर शाम चले रेस्क्यू कार्य के बाद 28 यात्रियों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके लिए रवाना हुए और घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि देर शाम रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। वाहन में कुल 35 लोग सवार थे।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप बस हादसे में घायलों सहित सभी मृतकों के शव देर शाम को रेस्क्यू कर लिए गए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने बताया कि गंगनानी के समीप जैसे ही बस पहुंची, संकरे मार्ग मोड़ पर बस सीधे नीचे खाई में जा गिरी। ड्राइवर ने गाड़ी को बैंड पर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। देर शाम जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए गुजरात के लिए यात्री अश्विनी चंद ने हादसे को याद करते हुए बताया कि गंगनानी के समीप एक संकरे मोड़ पर बस मुड़ने की बजाय सीधे गहरी खाई में जा गिरी। नीचे पहले से ही एक ट्रक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था, जिस पर बस अटक गई। ट्रक न होता तो बस सीधे भागीरथी में जा गिरती और ज्यादा लोग हताहत हो सकते थे। अश्विनी ने बताया कि सब में हम सभी लोग गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे और यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के पश्चात बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहे थे, लेकिन इस बीच गंगनानी में बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे यात्रियों में भय व्याप्त है।

Share
error: Content is protected !!