
ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में कार्यरत उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक न्यूज़ पोर्टल “श्रमिक मंत्र” के पत्रकार आलोक शर्मा को एक करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस भेजा गया है। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने यह नोटिस अपने अधिवक्ता श्री कृष्ण के गोयल के माध्यम से भिजवाया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि न्यूज़ पोर्टल श्रमिक मंत्र द्वारा मनोज श्रीवास्तव की छवि खराब करने के लिए झूठे, अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए पोर्टल पर न्यूज़ प्रसारित की गई है। जिससे उनकी समाज में मानहानि हुई है। नोटिस में न्यूज़ पोर्टल के संचालक को हिदायत दी गई है कि वह नोटिस मिलने के 07 दिन के भीतर उनके व्यवहारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को एक करोड़ रुपए देकर उसकी रसीद प्राप्त कर ले या बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर उस खबर का खंडन कर ले, नहीं तो मेरा व्यवहार आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।