मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मानसूनकाल के दौरान जनपद में डेंगू के बढते प्रकोप के दृष्टिगत जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। अब डेंगू से सम्बन्धित किसी भी जानकारी व समस्या के निराकरण हेतु कोई भी व्यक्ति आपदा कंट्रोल रुम / डेंगू कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों – 01334-223999, 01334-239444, 1077 (टोल फ्री), 7900224224, 7055258800,9 068688840 (व्हाट्स अप नम्बर) पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने दी है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।