Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राहुल गांधी बोले। हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, वहां पे पनौती ने हरवा दिया। “एक्स” पर आज “पनौती” हो रहा जबरदस्त ट्रेंड। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

सोशल मीडिया के “एक्स” पर राहुल गांधी का एक बयान”पनौती”आज जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। असल में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और अपने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भारत की विश्वकप में हार का जिक्र करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के इस पनौती शब्द को पीएम मोदी से जोड़कर देख रहे हैं।

राहुल गांधी जालौर की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल जब पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे, तो मंच के नीचे मौजूद कुछ युवक मोदी का नाम सुनकर पनौती, पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया लेकिन टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है। इसे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ा था। उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए। मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था। मोदी के वजह से हम हार गए, क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे। वही हार का कारण था। विश्वकप से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!