Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मोटरसाईकिल चोर गैंग का भांडाफोड़: चैकिंग के दौरान 12 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

मनोज सैनी

भगवानपुर। थाना भगवानपुर में विभिन्न तिथियों में E-F.I.R. के माध्यम से शिकायतकर्ता पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा स्वंय की मोटर साईकिलो के अलग-अलग स्थानो से चोरी होने के संबंध में क्रमशः मु0अ0स0 890/23 , 16/24 , 17/24 ,19/24 दर्ज करायी गयी थी। जनपद, हरिद्वार में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर लगातार नजर आ रहा है।

इसी क्रम में थाना भगवानपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार एक्टिव रहकर घटनास्थलो का विश्लेषण करते हुए 10 जनवरी को चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक भगवानपुर के पास से 2 अभियुक्त अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी नि0 ग्राम माठकी झरौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर हाल नि0 चाँद कालौनी थाना भगवानपुर, अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह नि0 ग्राम डेहरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल चाँद कालौनी थाना भगवानपर को दो चोरी की मोटर साईकिलों सहित पकडा। पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ0प्र0 की ओर ले जा रहे थे। अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस टीम ने ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ मे छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साईकिल भी बरामद की। दोनों अभियुक्त साथ मिलकर अलग- अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करते थे और उन्हे सुनसान जगह छिपाकर सौदा होने पर राह चलते लोगो को औने- पौने दामों में बेच देते थे। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । शेष बरामदा मो0सा0 के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानो को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा है।

अभियुक्तों के पास से बरामद मोटर साइकिलो का विवरण

1- थाना भगवानपुर क्षेत्र से चोरी मो0सा0- 05
2- मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्रो- 01
3- मोटर साईकिल CT100- 01
4- मोटर साईकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर- 03
5- मोटर साईकिल प्लेटिना- 01
6. मोटर साईकिल XCD- 01

Share
error: Content is protected !!