
मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा ने जैसे ही लोकसभा चुनाव हेतु अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें हरिद्वार सीट से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम उम्मीदवार के तौर पर शामिल किया गया, तभी से सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के चटकारे लेने लगे।
संघ से जुड़े अरुण सैनी लिख रहे हैं “भांग ही भांग” और साथ में हरिद्वार सीट तो गई भैया।
संजीव चेयरमैन भाकियू लिख रहे हैं “हरिद्वार बचाओ भांग ही भांग धतूरा”।
समाज सेवी जेपी बडोनी ने तो भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को शराब कारोबारी और महिला विरोधी करार देते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक लंबी पोस्ट डाल दी। जिसमें उन्होंने त्रिवेंद्र रावत की सारी कलई खोलकर रख दी।
जिम ट्रेनर आकाश शर्मा ने महिला शिक्षिका का एक पुराना वीडियो डालते हुए लिखा है कि ये वही त्रिवेंदर रावत है जिसके पास ये महिला ट्रांसफ़र के लिए गई थी इस महिला के पति की डेथ हो गई और अब ये इस उम्र में अपने बच्चो के पास रहकर अपनी नौकरी करना चाहती थी।”
More Stories
मयूर विहार में गेट विवाद: त्यागी एसोसिएट से जुड़े 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बीएचईएल ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर।
हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (निफ्टू) भेल की बैठक में कर्मचारियों के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श।