मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम में गृहकर जमा न करने वाले गृह स्वामियों के खिलाफ अब आरसी की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस संबंध में आज मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम, हरिद्वार के निर्देशानुसार श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार की अध्यक्षता में गृहकर वसूली के सम्बन्ध में एक बैठक समस्त धनसंग्रहकर्ताओं के साथ संपन्न हुई, जिसमें सभी धनसंग्रहर्ताओं को मार्च-2024 के अन्त तक शत प्रतिशत् वसूली के निर्देश दिये तथा समय से गृहकर जमा न करने वालों की सूची बनाकर आर०सी० की कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये, साथ ही जनता से भी गृहकर जमा कराने की अपील की गयी। बैठक में कर निर्धारण अधिकारी सुश्री सुनीता सक्सेना, कर अधीक्षक श्री लक्ष्मीकान्त, कर निरीक्षक श्री नाथीराम, वरिष्ठ सहायक श्री अखिलेश शर्मा तथा समस्त धनसंग्रहकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।