मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंती नमन कॉलेज में होली समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होली के शुभ अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने फूलों की होली खेलकर होली का पर्व मनाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। रंगोली प्रतियोगिता में रांची, साक्षी रावत, प्राची, निषाद , जीनत ,नेहा बिष्ट , सोनी, निष्ठा ,सीमा आदि ने प्रतिभाग किया प्रथम स्थान नेहा ने प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि, अभिषेक, कुणाल ,कुमकुम आदि छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया प्रथम स्थान एवीसी ने प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में वेदांशु, ओमकार आदि ने प्रतिभाग किया, प्रथम स्थान वेदांशु ने प्राप्त किया ,फूड कंपटीशन में ईशा ,कुमकुम, कुणाल ,पियूष, हिमांशु आदि ने प्रतिभाग किया, प्रथम स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एल.के. शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को रंग रहित होली मनाने का संदेश दिया। कॉलेज के निदेशक डॉ आर.के. जोशी एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने छात्र-छात्राओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। होली कार्यक्रम में नेहा धीमान, पारुल गोंडवाल, नरेंद्र कुमार, अदिति चौधरी, याचिका चौहान, डॉ दीपिका , डॉ पूजा ,मोनिका सिंह, डॉ धीरज चौहान, मिलन शर्मा, नेहा त्यागी, प्रियंका, कनिका शर्मा, ममता राणा, मेघा, योगेश कुमार, शमा परवीन , पारुल जोशी ,पूजा तनेजा, पुष्पेंद्र, काजल सैनी, रघुवी अदलखा, शशि अदलखा, पूनम मिश्रा आदि सभी मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।