लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के सुदूर्वर्ती क्षेत्र कालीमठ में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक वहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 118 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर मे 42 रोगियों का नेत्र जाँच, 34 रोगियों का दंत परीक्षण,20 रोगियों का स्त्री रोग, 15 आयुष परीक्षण, 64 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 20 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें शल्य चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर की सलाह दी गयी। रेफर किये सभी रोगियों की निशुल्क शल्य चिकित्सा विवेकानंद नेत्रलाय के सहयोग से होगा। शिविर में डा० विपुल, डॉo राजपाल, डाo दीपक, डाo अरुण ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर मे रक्त चाप जाँच,मधुमेह जाँच,रक्त अल्पता जाँच, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जाँच भी स्वास्थ्य शिविर मे की गयी। स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी, जिला समंवयक् मनोज बेंजवाल, शिविर समन्वयक राहुल रावत, विजय रावत, सामुदायिक विकास अधिकारी संतोषी बुटोला,फार्मासिस्ट हरीश सिंह एवम निशा, ,सृजन सखी सरिता एवम आकस्मिक चिकित्सा टेक्नीशियन दिव्यांशु, प्रियांशु,सपना, दीपिका, दिव्या, गंभीर सिंह आदि ने सहयोग किया।
परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरो की इस श्रृंखला में आगामी माह अप्रैल 2024में भी स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।