
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज सी0बी0एस0ई0 के 10वीं व 12वीं के बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है जिसमे शिवडेल स्कूल के 10वीं में छात्र-छात्राओं में जिगिशा शर्मा ने 98.7 % के साथ प्रथम स्थान, आकाशी शर्मा ने 97.2.% के साथ दूसरा स्थान, हर्षित रावत ने 96.4 % के साथ तीसरा स्थान, लक्ष्या जोशी ने 95.2 % के साथ चौथा स्थान व अपूर्व कुमार चौहान ने 95% के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया. गणित मे आकाशी शर्मा, हर्षित रावत, श्रेया, राघव कमेरिया ने 100 अंक, विज्ञानं और सामाजिक विज्ञानं में जिगिशा शर्मा ने 100 अंक तथा हिंदी में लक्ष्या जोशी ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
बारहवी बोर्ड परीक्षा मे शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञानं वर्ग में कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान, कृष्णा चौहान ने 94.8 % के साथ दूसरा स्थान, दीपांक सिंह ने 94.6 % के साथ तीसरा स्थान व प्राप्ति गह्तोरी ने 94.4 % के साथ चोथा स्थान प्राप्त किया। वही वाणिज्य वर्ग में हर्षित सकलानी 92.6 % ने के साथ प्रथम स्थान, उमिका गुम्बर ने 90.4 % के साथ दूसरा स्थान, प्राप्त किया। रसायन विज्ञानं मे 100 अंक प्राप्त कर कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल जी ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।