Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी ने दिए नहर पट्टी और प्राचीन पौराणिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में एचआरडीए तथा सिचाईं विभाग की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का सौंदर्यकरण कराते हुए सुंदर व आकर्षक बनाया जाए। जिससे कि जनपद में आने वाले श्रद्धालु एवम पर्यटक सुखद अनुभव तथा यादें लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन विकास हेतु अवस्थापना विकास सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने एचआरडीए के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व बरसाती पानी को एकत्र करने का स्थान चिन्हित कर लिया जाये, उन्होंने कहा कि प्राचीन पौराणिक स्थलों, नहर पट्टी, यदि वहॉ पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे शीघ्र खाली करवाया जाये।
बैठक में एथेनिक विलेज का निर्माण कार्य, सोलानी पार्क का निर्माण कार्य, रोड़ी बेलवाला में विकास सौंदर्यकरण का कार्य, बैरागी कैंप, सीसीआर में पार्किग आदि की व्यवस्था, तथा भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे हटाये जाने की चर्चा की गई। सचिव एचआरडीए ने अवगत कराया कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में जनहित में विकास कार्य कराए जाने हैं।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सचिव एचआरडीए द्वारा बताया गया कि सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सचिव एच.आर.डी.ए उत्तम सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह, सिचाई विभाग की अभियंता मंजू डैनी, गौरव गोयल, डीपीओ लोकेश कुमार, अनुज बंसल, एसएनए अनिता जोशी, मुकेश कुमार, डी.एस.रावत, विकास त्यागी, एई एनडीजीसी अनिल कुमार निमेश, अश्वनी कुमार, अच्युत बिंल्जवाल, विशेष क्षेत्री अदि मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!