मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत 24 जून की सुबह पतंजलि रिसर्च सेंटर शांतरशाह के पास एक अज्ञात लड़की का शव लावारिश हालत में मिला था, उक्त घटना का कल एसएसपी हरिद्वार द्वारा खुलासा कर दिया गया।
एसएसपी, हरिद्वार द्वारा 27 जून को घटना का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों अमित सैनी पुत्र मदन पाल सैनी निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष, नितिन पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, निखिल पांचाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, शशि देवी पत्नी मदनपाल सैनी निवासी ग्राम शांतरशाह थाना बहादराबाद, हरिद्वार, तुषार उर्फ काला पुत्र अनुज निवासी ग्राम रोहलकी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष, मौसम पुत्र स्व प्रेम निवासी टांडा विहारीगढ़ सहारनपुर हाल किरायेदार संजू चौहान रोहल्की थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जबकि 3 आरोपी जिसमें निष्कासित भाजपा नेता आदित्य राज सैनी, मदनपाल सैनी, रूबी सैनी अभी फरार है। जल्द ही पुलिस उक्त तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी। पुलिसिया जांच में पाया कि मुख्य आरोपी अमित सैनी ने घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति आदित्य सैनी को बताई।
इतना ही नहीं जब 24 जून की प्रातः मृतका की माँ आदित्य राज सैनी के पास पहुंची तो आदित्य राज सैनी ने सब कुछ जानते हुए मृतका की मृत्यु के साक्ष्य व जानकारी को छुपाते हुए मृतका की माँ को गुमराह करते हुए पुलिस के पास न जाने व अपने स्तर से उसकी तलाश करने की बात कहकर भेज दिया गया। पुलिस ने जांच में आदित्य राज सैनी पर घटना को छिपाने और गुमराह करने पर धारा 120बी में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले को लेकर 26 जून को पिरान कलियर से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता जय भगवान सैनी के नेतृत्व में सैनी आश्रम ज्वालापुर में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई जिसमें आदित्य राज सैनी को पुलिस द्वारा जबरन फंसाने का आरोप लगाते हुए बैठक के बाद एसएसपी कार्यालय जाकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई। पुलिसिया जांच में आदित्य राज सैनी धारा 120बी का आरोपी पाया गया।
आज एक बार फिर भाजपा से जुड़े सैनी समाज के लोगों ने पुनः एसएसपी कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग जमा थे लेकिन उनका प्रतिनिधित्व कौन कर रहा था ये किसी को नहीं मालूम है।
अब सवाल उठता है की देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार, उससे ऊपर हरिद्वार से भाजपा की राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, प्रदेश में राज्यमंत्री स्तर श्याम वीर सैनी, इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है की जनपद के सैनी समाज का 90 प्रतिशत समाज भाजपा से जुड़ा है। इन सबके बावजूद भी हरिद्वार में भाजपा से जुड़े सैनी समाज के नेताओं को अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं कि हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग दलित किशोरी हत्या और गैंगरेप मामले की निष्पक्ष जांच की है। यह अपने आप में बड़ा सवाल पैदा करता है। इसके इतर कांग्रेस, भीम आर्मी ने इसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई और महिला सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का सन्देश दे दिया है। इतना ही नहीं भाजपा ने शुरुआती दौर में ही उक्त मामले में आरोपी आदित्य राज सैनी से अपना पल्ला झाड़ते हुए उसे पार्टी और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पद से भी निष्कासित कर दिया है।
अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या भाजपा सैनी समाज को केवल अपना वोटबैंक समझकर उनसे दरी और कुर्सियां ही उठावती रहेगी और जब उसके नेताओं पर कोई संकट आता है तो सबसे पहले अपना पल्ला झाड़ लेती है। यही इस प्रकरण में देखने को मिल रहा है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।