Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री रामलीला समिति, लकड़हारान, ज्वालापुर के 118वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ विधिवत शुभारंभ।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के 118 वे वार्षिकोत्सव का प्रारंभ आज बुधवार को भगवान श्री सर्वेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक एवं पूजन कर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं कलाकारों ने 117 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार ही विधिवत तरीके से किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार ने कहा कि सर्वेश्वर महादेव जी सभी भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर मनवांक्षित फल प्रदान कर देते है। समिति के मंत्री प्रदीप पत्थरवाले ने कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरित्र को मंचन के माध्यम से जन मानस को दिखाकर मर्यादा के साथ सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश रामलीला समाज को देती हैं। प्रबंधक नितिन अधिकारी ने कहा कि रामलीला मंचन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मर्यादित व आदर्श जीवन को दर्शाता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक-नितिन अधिकारी, कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागत मंत्री-उदित वशिष्ठ,नवीन सिखौला,अनिल कौशिक, राकेश चक्रपाणि शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,आकाश सिखौला,सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,बाबूराम मिश्रा,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुपवाले,कमल निगारे,विनीत सिखौला,शिवांश सिखौला,शशांक सिखौला,तुषार गौतम,रोहित सिखौला,देवेन्द्र पांडेय,विपिन बुदानी,माधव गौतम,राजपाल चौहान,कमल कश्यप,आदित्य सिखौला,कृष्णा सिखौला,केशव सिखौला,अनुज सिखौला आदि उपस्थित रहे।

 

Share
error: Content is protected !!