![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240810_110106_6873.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। ऊर्जा प्रदेश कहा जाने वाले उत्तराखंड का ऊर्जा विभाग जनता को लूटने का विभाग बन चुका है। ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली बिल के नाम पर तरह तरह के टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम कर रहा है। बिजली बिल को देखने के बाद मालूम होता है कि विभाग मीटर रीडिंग के अतिरिक्त अन्य कई चार्ज जैसे फिक्स्ड डिमांड चार्जेज, एफपीपीसीए के नाम पर भारी भरकम चार्ज सहित कई अन्य चार्ज लगाकर बिल उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। पिछले सालों में बिजली का बिल प्रति 2 माह पर आता था, मगर अब भाजपा की धामी सरकार में प्रत्येक महीने आने लगा है। चार्जेस के नाम पर पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं का जबरदस्त आर्थिक शोषण कर रहा है। कहने को हम प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश कहते हैं लेकिन इसी ऊर्जा प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का काम भाजपा सरकार में किया जा रहा है।
More Stories
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।