Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जब बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो…..

जिगर मुरादाबादी का एक शेर है।
“ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजिए

इक आग का दरिया है और डूब के जाना है”।

यूपी के मुरादाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया। जब मोहल्ले वालों को उस पर शक हुआ तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों को लगा कि युवक बच्चा चोर है, जिस वजह से वह पिट गया। अब प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक बुर्का पहन अपने प्रेमिका से मिलने आ गया। युवक की चाल को देखकर लोगों को उसपर शक हो गया। जब लोगों ने उसका बुर्का उतरवाया तो वहा पर खड़े लोग हैरान रह गए। बुर्के के अंदर युवक को देख लोगों लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसकी खूब पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से तमंचे की शक्ल में गैस लाइटर मिला है। इसे उसने बेल्‍ट में लगा रखा था। युवक से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। वह पीपलसान इलाके में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मर्दाना चाल की वजह से वह लोगों की नजर में आ गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!