Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

“ओला” शो रूम का परिवहन अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां।

मनोज सैनी

हरिद्वार। एआरटीओ ( प्रवर्तन) रश्मि पंत व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ज्वालापुर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राहकों द्वारा मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ज्वालापुर स्वागत पैलेस, आर्य नगर, हरिद्वार के विरुद्ध सामान्य शिकायतें की गई हैं, एआरटीओ (प्रशासन) के द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए आज एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत द्वारा मोटर वाहन डीलर मैसर्स ओला इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संबंधित स्थल पर मैनेजर अनुपस्थित थे। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वह अस्वस्थ चल रहे हैं और हॉस्पिटल में एडमिट है।
निरीक्षण के दौरान कतिपय कमियां जैसे संबंधित रजिस्टर उपलब्ध नहीं था, जिससे कर्मचारियों की उपस्थिति आदि का पता चल सके, मैसर्स ओला द्वारा स्थाई पंजीयन देहरादून कार्यालय से बनवाकर इस कार्यालय में पंजीयन की कार्यवाही क्यों कराई जा रही हैजबकि इनके द्वारा इस कार्यालय से ट्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है, के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। फार्म 19 से संबंधित कोई रजिस्टर नहीं बनाया गया था कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यह ओला कंपनी का आउटलेट मात्र है यहां पर कोई वाहन का विक्रय नहीं किया जा रहा है फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों की मौजूदगी पर डीलर के कर्मचारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, ट्रेड सर्टिफिकेट आवेदन के समय उपलब्ध कराए गए नक्शा के अनुसार ऑफिस वर्कशॉप, वाहन खड़े करने का स्थान, आदि में किसी प्रकार का कोई विशेष भवन नहीं था। इन अनियमिताओं को देखते हुए संबंधित मोटर वाहन डीलर को 03 दिन का समय प्रदान किया गया है, अन्यथा की स्थिति में उनके ट्रेड के विरुद्ध के अनुसार कार्रवाई करने हेतु अवगत करा दिया गया है।

Share
error: Content is protected !!