
आईआईए चेयरमैन का जोरदार स्वागत, उद्योगपतियों ने ली सदस्यता।
मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों ने IIA के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल का जोरदार स्वागत कर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए उद्योगपतियों के हित मे काम करने व हर परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए आईआईए के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वाश रखते है ओर उद्योगपतियों के समक्ष आ रही परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करवाने का प्रयाश लगातार करते है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को हमेशा एकजुट रहना चाहिए ओर हमेशा अपने उद्योगों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक सफलता किस तरह प्राप्त की जाए इस पर काम करना चाहिए।
इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश अग्रवाल की उपस्थिति में उद्योगपति राहुल शर्मा, विशाल बाटला, कपिल मोदी, जितेंद्र चौधरी, श्री अरविन्द, विवेक अग्रवाल, राकेश शर्मा, अतुल शर्मा, सतबीर, मोहीत व श्री मनोचा ने सदस्यता ग्रहण की।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।