
अपराध की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी जिला बदर की कार्रवाई
मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट/वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर नितिन चौहान की मौजूदगी में थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त हिस्ट्रीशीटर/जो पूर्व में अवैध शराब तस्करों/स्मैक चरस गांजा बेचने/पीने वालो की परेड ली गई जिसमें थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी गई कि यदि किसी भी अपराध में उनकी सुन्लिप्ता होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसका विवरण कोतवाली ज्वालापुर को अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति कोतवाली ज्वालापुर में हिस्ट्री सीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने हेतु बताया गया। हिस्ट्रीशीटरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व सभी को अवगत कराया कि किसी भी अपराध की कोई भी पुनरावृति न होने पाएं अगर की जाएगी तो उसके विरुद्ध जिला बदर की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।