मनोज सैनी
चमोली। गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चटटान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे हेमकुण्ड साहिब व फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना, भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थायी पुल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। वहीं लोनिवि ने सामान्य आवाजाही के लिए 110 मीटर स्पान के वैली ब्रिज की आवश्यकता बतायी है। जिसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में चट्टान के नीचे दबने से एक व्यक्ति जोगिन्दर शर्मा उम्र 34 वर्ष पुत्र पारस शर्मा, सुदामा नगर जिला बेतिया बिहार की मृत्यु की पुष्टि हुई है। मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।