
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चंडीघाट के समीप तेज रफ्तार से आ रही हुंडई वरना कार अनियत्रिंत होकर करीब 40 फीट खाई में गिर गयी। घटना में कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घयलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार परिवार पिथौरागढ का रहने वाला हैं और देहरादून जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हुंडई वरना गाड़ी UK07-AZ- 6700 जो कि नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 30-35 मीटर नीचे गिर गई। कार में 3 लोग जिसमे गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष, ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष, निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह उम्र 24 वर्ष सवार थे। चंडीघाट चौकी प्रभारी व पुलिस द्वारा मौके पर तुरंत पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत 108 को कॉल करके मौके पर बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।